कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसान पीने लगा कीटनाशक, मीडिया कर्मियों की सतर्कता से बची जान
10 साल से खेत आने जाने के लिए रास्ते को लेकर परेशान है किसान
✓कलेक्ट्रेट पहुंचकर किसान पीने लगा कीटनाशक, मीडिया कर्मियों की सतर्कता से बची जान
✓10 साल से खेत आने जाने के लिए रास्ते को लेकर परेशान है किसान
परिधि न्यूज बैतूल
कलेक्ट्रेट परिसर में एक युवा किसान ने कीटनाशक पीकर आत्महत्या का प्रयास किया।किसान को जैसे ही कुछ मीडियाकर्मियों ने कीटनाशक पीते देखा उन्होंने किसान के पास से कीटनाशक छीन लिया।इस दौरान किसान बेकाबू हो गया था। जिसे मीडिया कर्मियों ने समय रहते रोक लिया और अधिकारियों को तत्काल सूचित किया गया ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार रमेश घोरसे नाम का किसान सूरगांव का रहने वाला है जिसके खेत में आने जाने के रास्ते का विवाद पिछले 10 साल से परेशान है । रमेश के कुछ रिश्तेदार रास्ता रोकने का प्रयास करते हैं और विरोध करने उसके साथ मारपीट की जाती है । किसान ने प्रशासन से कई बार शिकायतों के बावजूद उसे न्याय नहीं मिला जबकि विवाद करने वाले उसके रिश्तेदारो की झूठी शिकायतों पर रमेश पर ही मामला दर्ज कर लिया गया । इस प्रताड़ना से तंग आकर रमेश कीटनाशक लेकर कलेक्टर परिसर में खड़ा था।अपनी समस्या को लेकर मीडियाकर्मियों से बात करते करते अचानक रमेश ने कीटनाशक निकाला और पीने का प्रयास किया। मीडियाकर्मी रिशु नायडू, अकील अहमद, अरुण सूर्यवंशी, रूपेश मंसूरे, शशांक सोनकपुरिया एवं कलेक्टर के गार्ड ने तत्परता दिखाते हुए रमेश को कीटनाशक पीने से रोका और कीटनाशक की बोटल छीन ली।इसके बाद एडीएम और तहसीलदार भी मौके पर पहुंचे जिन्हें रमेश ने पूरी समस्या बताई। एडीएम राजीव नंदन श्रीवास्तव ने तहसीलदार और पटवारी को पूरे मामले की जांच और तत्काल समाधान के आदेश दिए हैं साथ ही रमेश को आत्मघाती कदम नहीं उठाने की समझाइश देकर भेजा है।