PARIDHI NEWS REACTION:नपा सीएमओ का एक्शन यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ठीक कराया पंखा
परिधि खबर का असर
✓नपा सीएमओ सतीश मटसेनिया का एक्शन यात्रियों की सुरक्षा का ध्यान रखते हुए ठीक कराया पंखा
परिधि न्यूज रिएक्शन
नगर के बस स्टैंड के प्रतीक्षालय में झूल रहे पंखे से दुर्घटना की आशंका जताते हुए परिधि न्यूज द्वारा 19 मार्च को दोपहर में समाचार प्रसारित किया था। जिसके बाद नगर पालिका सीएमओ सतीश मटसेनिया ने यात्रियों की सुरक्षा को ध्यान में रखते हुए नपा की विद्युत शाखा को तत्काल पंखे को ठीक करने के निर्देश दिए।कुछ देर बाद ही नगर पालिका के उपयंत्री अमित सक्सेना ने अपनी मौजूदगी में पंखे को फिक्स कराया।
पहले
अब
नोट…आपको भी यदि कही कोई समस्या नजर आती है तो कृपया परिधि न्यूज 9300924744 व्हाट्स एप नंबर पर शेयर कीजिए।हम आपकी समस्या या जनहित से जुड़े मुद्दे प्रशासन और जनप्रतिनिधियो के संज्ञान में लाकर उनके निराकरण का प्रयास करेंगे।