Betul and MP Latest News

सोशल मीडिया पर शिवराज मामा के नाम भांजे की चिट्ठी हो रही वायरल

हमने भी वोट दिया आपको.. हम क्या सौतेले भांजे हैं.?लाडला बेटा योजना भी लाओ.. हमने क्या बिगाड़ा है

,

सोशल मीडिया पर मामाजी के नाम भांजे की चिट्ठी हो रही वायरल

बैतूल/ सोशल मीडिया लाड़ली बहना योजना को लेकर एक पत्र बड़ा सुर्खियों में है।  मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान प्रदेश में मामाजी के नाम से प्रख्यात है। मुख्यमंत्री के नाम  एक भांजे की चिट्ठी चर्चा में है। चिट्ठी में लक्ष्मी और लाडली बहना योजना की तरह लाड़ला बेटा योजना  शुरू करने का अनुरोध …

*मामाजी के नाम खुला खत*

आदरणीय मामाजी

विषय –
लाडला बेटा योजना भी लाओ.. हमने क्या बिगाड़ा है

आये दिन ये योजना.. वो योजना.. बहनों को इतने मिलेंगे.. बेटियों को उतने मिलेंगे.. लेकिन मिलेंगे सिर्फ महिलाओं को ही..

“पापा की परियों” को दे दो सब..

हम भी घरों में ही पैदा हुए थे..
हमको कोई राक्षस रखने नहीं आया था?

मामाजी बस बेटी पढ़ाओ बेटी बचाओ

तो बेटों का दुख कौन समझेगा ??

हमने तो बचपन में घर से स्कूल तक खूब जूते खाये.. अरे हम तो बिना गलती के भी पापा के जूते खाते रहते थे ।

काका, फूफा, ताऊ, पड़ोसियों तक को छूट थी कि ज़रा सी गलती देखते ही हमको ही कूटा करें ।

स्कूल के माट साब भी तो बिना देखे हमारे कान सूजा देते थे..

यातायात पुलिस भी उनपर ही मेहरबान रहती है..

सिर्फ हमारे चालान बनाती है..

लड़कियों को बिना रोके जाने देती है..

पापा की परियाँ बिना इंडिकेटर गाड़ी मोड़ लेती हैं , उनकी गलती पर हम ठुक जायें तो आसपास के 4 समाज सेवी हमारी कनपटी सुजा जाते हैं…

ऊपर से अब आपकी नई नई योजनायें..
लाड़ली लक्ष्मी, लाड़ली बहन योजना.. स्कूटी , लेपटॉप, मोबाइल मुफ्त ।

तो हम कहाँ जाएँ.?

हमारे भी मामा जी हो आप.. या सिर्फ महिलाओं के ही हो ?

हमने भी वोट दिया आपको.. हम क्या सौतेले भांजे हैं.?
सगी क्या सिर्फ भांजी ही हैं आपकी.?

हम प्रदेश के दिलदार मुख्यमंत्री शिवराज मामाजी से मांग करते हैं कि जल्द ही “लाडला भेरू” योजना शुरु करो ।

हमको भी पापा की परियों जैसा महत्व दिया जाये.. हमको भी फ्री मे लेपटॉप दो.. मोबाइल दो ।

अरे कम से कम 1000 रुपये महीने वाली “लाडला बेटा” योजना शुरू कर दो तो हम भी गब्बर होके घूमें ।

बचपन से कुटाते आ रहे हैं.. अब आप ऐसा मत करो ।

निवेदक
आपके भांजे

You might also like
Leave A Reply

Your email address will not be published.